(अपडेट) दिवाली की रात व्यापारी और मुनीम की हत्या से सनसनी
जांच करती पुलिस।


जैसलमेर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के मोहनगढ़ कस्बे के पास नई मंडी क्षेत्र में मंगलवार सुबह दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। यहां अनाज व्यापारी मदनलाल सारस्वत और उनके मुनीम रेवंतराम के शव खून से लथपथ हालत में मिले। दोनों की हत्या दिवाली की रात को की गई बताई जा रही है। सुबह मंदिर के पुजारी ने दोनों शवों को देखा और पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की। शुरुआती जांच में हत्या धारदार हथियार से किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

हनुमान मंदिर के पुजारी मोहनगढ़ निवासी पोकर पुरी ने बताया कि वे सुबह आरती करने के बाद दिवाली की शुभकामना देने व्यापारी मदनलाल की दुकान की ओर गए थे। दुकान के पास कुछ बकरियां थीं, जिन्हें हटाने गए तो देखा कि मदनलाल और रेवंतराम दोनों लहूलुहान हालत में पड़े थे।

मदनलाल की एक दुकान मंडी कैंपस के अंदर और दूसरी बाहर थी। दोनों के शव बाहर वाली दुकान पर मिले। आशंका है कि रात को दुकान के बाहर ही दोनों की हत्या की गई।

मृतक मदनलाल सारस्वत बीकानेर जिले के सरूणा गांव के निवासी थे, जबकि उनका मुनीम रेवंतराम बीगा गांव (बीकानेर) का रहने वाला था और लंबे समय से उनके साथ काम कर रहा था।

पुलिस जांच में यह सामने आया है कि मदनलाल ने सोमवार शाम अपनी अल्टो कार में पेट्रोल भरवाया था, ताकि पूजा के बाद दोनों अपने गांव जा सकें। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद आरोपी उसी कार से मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आस-पास के इलाकों में नाकाबंदी कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है। एफएसएल टीम ने मौके से खून के नमूने, हथियार के निशान और अन्य साक्ष्य एकत्र किए हैं। प्रारंभिक जांच में लूट या पुरानी रंजिश की संभावना से भी इंकार नहीं किया गया है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हत्यारों की पहचान की जा सके।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है। हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

जैसलमेर जैसे शांत जिले में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड ने स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों में दहशत फैला दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित