Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 21 अक्टूबर (हि.स.)। पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ शिव मंदिर के पास तेज रफ्तार टेंपो ने एक बाइक में टक्कर मार दी। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।
ऑटो एक सवार को कुछ दूर तक घसीट कर ले गया, जिससे उसकी मौत हो गई। एक बाइक सवार की हालत गंभीर बताई गई है और उसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर में चल रहा है। घटना सोमवार रात की है। मंगलवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम एमआरएमसीएच में किया गया। बाइक सवार की संख्या दो थी और दोनों रिश्ते में साले और बहनोई बताए गए हैं। साले की मौत हुई है। मृतक की पहचान छतरपुर के लठैया बभंडी के 27 वर्षीय रितेश कुमार यादव, पिता कामेश्वर यादव के रूप में हुई है। जख्मी बहनोई बिहार के नबीनगर थाना क्षेत्र के डकटौवा निवासी 40 वर्षीय सुरेंद्र यादव, पिता जनेश्वर यादव के रूप में हुई है। घटना के बाद टेंपो चालक वाहन लेकर फरार बताया जाता है।
जानकारी के अनुसार रितेश और सुरेंद्र बंधुडीह- लंगूराही गांव गए थे । रितेश का यहां नानी का घर है। दोनों लौट रहे थे। छतरपुर में पुराना नेशनल हाईवे पर रामगढ़ शिव मंदिर के पास पहुंचने पर छतरपुर की ओर से जा रहे तेज रफ्तार टेंपो ने बाइक में टक्कर मारी और रितेश को घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गया।
स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को गंभीर स्थिति में अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर में भर्ती कराया, जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया और एमएमसीएच रेफर कर दिया गया। एमएमसीएच लाने पर रितेश को मृत घोषित किया गया, जबकि सुरेंद्र को इलाज के लिए भर्ती किया गया। घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार