Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सुलतानपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर के दोस्तपुर में भाई के साथ दवा लेकर लौट रही बहन की मौत हो गयी। हादसे में घायल भाई का इलाज हो रहा है। घटना का कारण दुकानदार की सड़क किनारे पड़ी मोरंग बनी है, जिसे देखकर पुलिस अनदेखी करती चली आ रही है।
दोस्तपुर थाना अंतर्गत नारायणपुर निवासी अंजनी उपाध्याय (45) गांव के ही शिवांस पाल (12) और उसकी बहन गुड़िया (16) को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर लेकर आए थे। दोनों भाई बहन वायरल फीवर से ग्रस्त थे। सीएचसी पर दिखाकर घर लौटते समय जब अंजनी उपाध्याय बड़ोली चौराहा पर पहुंचे तभी अज्ञात ट्रेलर ने उनकी बाइक की डिग्गी में टक्कर मारा। वो बाइक को संभालते लेकिन सड़क किनारे दुकान की पड़ी मोरंग पर बाइक का चक्का जा पड़ा। इससे बाइक फिसल गई और वे सभी सड़क पर जा गिर पड़े।
हेड इंजरी के कारण गुड़िया ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। जबकि अंजनी उपाध्याय व शिवांस को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर में भर्ती कराया। जहां अंजनी की हालत गंभीर देख डॉक्टर आज्ञा राम यादव ने बेहतर इलाज के लिए अम्बेडकर नगर रेफर किया है। वहीं पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने मंगलवार को बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों की तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त