त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए कई विशेष ट्रेनें हुईं शुरू
प्रतिकात्मक फोटो


पूर्वी सिंहभूम, 21 अक्टूबर (हि.स.)। त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की है। इस पहल के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल ने प्रमुख स्टेशनों में टाटानगर, राउरकेला और झारसुगुड़ा पर भीड़ नियंत्रण और संचालन संबंधी कई प्रभावी रणनीतियां लागू की हैं।

मंगलवार को रेल प्रशासन ने बताया कि इस वर्ष देशभर में 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि है। चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत भी कई विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिनमें 08183/08184 टाटा-बक्सर-टाटा साप्ताहिक दिवाली, छठ विशेष ट्रेन प्रमुख है। इसके अलावा मंडल से होकर गुजरने वाली 12 जोड़ी दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा विशेष ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं, ताकि यात्रियों को यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए चक्रधरपुर मंडल ने 13 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक नियंत्रण भवन में सातों दिन 24 घंटे वार रूम की स्थापना की है, जिसे वाणिज्य, सुरक्षा और यांत्रिक विभागों के वरिष्ठ कर्मी संचालित कर रहे हैं। वहीं, टाटानगर, राउरकेला और झारसुगुड़ा स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ और गतिविधियों की निगरानी सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से वास्तविक समय में की जा रही है।

बनाया गया नया यात्री विश्राम क्षेत्र

यात्रियों की सुविधा के लिए टाटानगर स्टेशन पर नया यात्री विश्राम क्षेत्र बनाया गया है, जिसमें एक साथ 200 से अधिक यात्री ठहर सकते हैं। इस विश्राम क्षेत्र में यात्री उद्घोषणा प्रणाली, ट्रेन आगमन-प्रस्थान की जानकारी के लिए एलईडी डिस्प्ले, पीने के पानी की सुविधा, पर्याप्त रोशनी, पंखे और बैठने की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।

इसके साथ ही प्रमुख स्टेशनों पर पूरी तरह कार्यशील पूछताछ काउंटर, टिकट जांच कर्मचारियों की रणनीतिक तैनाती, अनारक्षित कोच में प्रवेश के लिए कतार प्रणाली और प्लेटफॉर्म पर सक्रिय जांच जैसी व्यवस्थाएं लागू की गई हैं। टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को भी अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए सभी एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) को चालू किया गया है और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोले जाने की व्यवस्था की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक