सोपोर पुलिस ने पुलिस स्मृति दिवस 2025 मनाया; वीर शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
सोपोर पुलिस ने पुलिस स्मृति दिवस 2025 मनाया; वीर शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित


सोपोर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। सोपोर पुलिस ने कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए जिला पुलिस लाइन्स, सोपोर में पुलिस स्मृति दिवस 2025 पूरी गंभीरता और सम्मान के साथ मनाया।

इस कार्यक्रम में विधायक सोपोर, सेना और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस शहीदों के रिश्तेदार, नागरिक समाज के सदस्य और पुलिस जिला सोपोर के अधिकारी, जिनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोपोर, उप पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन और थाना प्रभारी शामिल थे उपस्थित थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोपोर इफ्तखार तालिब-जेकेपीएस ने पुष्पांजलि अर्पित की और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और जेकेएपी की टुकड़ियों ने पाइप बैंड की धुन पर मौन परेड प्रस्तुत की, जिसके बाद एसएसपी सोपोर ने औपचारिक सलामी ली।

अपने संबोधन के दौरान एसएसपी सोपोर ने कहा, हम अपने शहीदों के साहस, वीरता और सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। उनकी विरासत पुलिस बल के प्रत्येक सदस्य को समर्पण और सम्मान के साथ सेवा करने के लिए प्रेरित करती रहेगी।

पिछले एक वर्ष के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस और सीएपीएफ के शहीदों के नाम पढ़े गए, जिसके बाद अधिकारियों, कर्मियों और अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया और एसएसपी सोपोर ने उनसे व्यक्तिगत रूप से बातचीत की, उनकी चिंताओं को धैर्यपूर्वक सुना और निवारण का आश्वासन दिया।

सोपोर पुलिस ने अपने वीर नायकों के बलिदान से प्रेरणा लेते हुए शांति, न्याय और सेवा की भावना को बनाए रखने के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराई।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता