Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शोपियां, 21 अक्टूबर हि.स.। शोपियां पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर चोरी का मामला सुलझा लिया। अपराध में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से चोरी की गई संपत्ति बरामद कर ली।
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि डीके पोरा निवासी नज़ीर अहमद गनई की लिखित शिकायत पर पुलिस स्टेशन इमाम साहब में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर संख्या 31/2025 दर्ज की गई है। शिकायत में कहा गया है कि रात के समय कुछ अज्ञात चोरों ने उनके परिसर से सेब की कई पेटियाँ चुरा लीं।
उन्होंने आगे बताया कि शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गहन जाँच और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से टीम चोरी में शामिल दो आरोपियों, मोहम्मद अल्ताफ बख्शी पुत्र मोहम्मद अफजल बख्शी, निवासी रामबीरपोरा, केहरीबल मट्टन, अनंतनाग और आदिल गुलज़ार गनी, पुत्र गुलज़ार अहमद गनी, निवासी ची, अनंतनाग की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने में सफल रही।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि जाँच के दौरान चोरी की गई सेब की पेटियाँ और अपराध में प्रयुक्त ऑटो लोड कैरियर उनके कब्जे से बरामद कर लिया गया।
शोपियाँ पुलिस जिले में शांति, सुरक्षा और अपराध मुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के अपने दृढ़ संकल्प को दोहराती है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता