अंतर्जनपदीय सात साइबर ठग गिरफ्तार, 700 बैंकों के मिले फर्जी खाते
गिरफ्तार ठग


05 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि का किया गया फ्रॉड साइबर ठगों का नेटवर्क चीन और हांगकांग से है जुड़ा भदोही, 21 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तरप्रदेश भदोही पुलिस के हाथ मंगलवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक ऐसे अंतर जनपदीय साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया है जिसका लिंक चीन और हांगकांग से था। गिरफ्तार किए गए सात फाइबर साइबर ठगों के पास से 700 बैंकों के फर्जी खाते मिले हैं । उन्हाेंने 5 करोड़ से अधिक की धनराशि फ्रॉड किया है।अपर पुलिस अधीक्षक का शुभम अग्रवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि भदोही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। गिरफ्तार किए गए साइबर ठगों के पास से 700 से अधिक फर्जी खाते मिले हैं । ठगी की राशि से संचालन करते थे। 100 से अधिक इन पर एनसीआर दर्ज है। अंतर्जनपदीय साइबर ठगों ने 05 करोड़ से अधिक की धनराज का फ्रॉड किया। गिरफ्तार किए गए साइबर ठगों का नेटवर्क चीन और हांगकांग से जुड़ा हुआ है। साइबर ठगों के मोबाइल में साइबर अपराध से संबंधित एपीके फाइल, कई ऐप, लिंक, ह्वाट्सप व टेलीग्राम चैट्स मिले हैं।भदोही की साइबर पुलिस ने जिन सात अंतर्जनपदीय साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है उनमें अंकुश सोनी, निवासी मंसूराबाद थाना नबाबगंज, प्रयागराज, कमलेश कुमार बिंद निवासी पूरेनगरी, थाना ऊंज भदोही, शनि सिंह निवासी ग्राम नवलपुर जखांव थाना गोपीगंज भदोही, अवधेश कुमार चौधरी उर्फ दीपू उर्प हाजीपट्टी नारायणपुर थाना अदलहाट, मीरजापुर, राहुल पासी निवासी भिदिउरा थाना ज्ञानपुर भदोही और शहजाद निवासी वार्ड नंबर 12 पूरेगुलाब थाना गोपीगंज भदोही के अलावा शोएब अंसारी उर्फ राजा निवासी बड़ागांव थाना बड़ागांव, वाराणसी हालपता भुड़की थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही मंगलवार को गोपीगंज नगर के ओवरब्रिज पुल के पूर्वी छोर पिलर नंबर 52 के सामने बस स्टैण्ड वेटिंग एरिया के पास से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 10 अदद मोबाइल के साथ 10 अदद डेबिट और क्रेडिट कार्ड,एक एटीएम अदद ड्राइविंग लाइसेंस, छह आधार कार्ड , एक पासबुक 5000 रूपये नगद और एक चार पहिया वाहन और मोटर साइकिल बरामद किया गया है। चाईना और हांगकांग से सम्बन्धित चैटलाग्स, टेलीग्राम आईडी तथा मैलेशियस एपीके की प्रति बरामद हुई है। साक्ष्य सूत्र मल्टीपल एनसीआपी और जेएमआईएस कम्पलेंट लिंक जिनका सम्बन्ध तमिलनाडु, तेलंगाना,केरला, कर्नाटका, गुजरात, राजस्थान और बिहार से जुड़े है। इनके ह्वाट्सप व टेलीग्राम चैट अंतर्राष्ट्रीय आईएसडी नंबरो के हैं। इनके बैंक खाता और क्रिप्टों वालेट फ्राॅड तरीके से संचालित किये जा रहे हैं। अपर अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल का दावा है कि अंकुश कमलेश और अंकुश, कमलेश और दूसरे ठगों ने पुलिस के पूछताछ में बताया है कि हम लोग टेलीग्राम के माध्यम से चाइना और हांगकांग के लोगों से जुड़े हुए हैं। लोगों से आईडी पासवर्ड केवाईसी डाक्यूमेण्ट प्राप्त कर फर्जी ट्रेडिंग एप पर ट्रेडिंग करवाते हैं जिसमें इनवेस्टर द्वारा लगाये गये पैसों को हम लोग अपने पास मौजूद विभिन्न खातों में स्थानान्तरित कर लेते हैं। फिर उन सभी पैसों को गेमिंग में लगा देते हैं और कुछ का यूएसडीटी खरीद बेच लेते हैं। हम लोगों के द्वारा क्रेडिट कार्ड का भी फ्राॅड किया जाता है जिसमें लोगों को फोन कर खुद को क्रेडिट कार्ड बनाने वाली कंपनी का कर्मचारी बताकर उनको भ्रमित कर उनसे क्रेडिट कार्ड का डिटेल व ओटीपी प्राप्त कर लेते हैं, फिर अपने साथियों को शेयर करते हैं जिसका वे लोग अमेजन पे वैलेट बनाकर सारा पैसा वैलेट में जमा कर लेते हैं। उस पैसे को यूपीआई के माध्यम से सीएससी सेंटर धारकों के एकाउण्ट में ट्रांसफर कर देते हैं तथा उनको कुछ कमीशन देकर उनसे कैश प्राप्त कर लेते हैं।गिरफ्तार ठगों ने बताया कि हम लोग अपनी पहचान छिपाने के लिये आधार कार्ड में नाम बदल देते हैं तथा किसी अन्य व्यक्ति के नंबर का उपयोग कर फर्जी ह्वाट्सप व टेलीग्राम आईडी चलाते हैं, जिसमें किसी अन्य व्यक्ति का फोटो भी लगा देते हैं, ताकि हम लोगों को कोई पहचान न पाये। उपरोक्त कार्यवाही के उपरान्त सभी पकड़े गए व्यक्तियों से अलग अलग व एक साथ पूछताछ करने पर उन्हाेंने बताया कि हम लोग बीडीजी बेटिंग एप, एल बैंक एप, जीवन एपीके फाइल, एसएमएस फारवर्डेड एपीके फाइल तथा फर्जी ट्रेडिंग ग्रुप के माध्यम से उनके साथ साइबर ठगी करते हैं। इस ठगी में फर्जी नाम पते से खाता खुलवाकर उन खातों के ऑनलाइन बैंकिंग आईडी और पासवर्ड, एटीएम एवं चेकबुक प्राप्त कर लेते हैं। फिर उसमें फर्जी नाम-पता के मोबाइल नम्बर लिंक करवाकर उन खातों का प्रयोग लोगों से ठगी करने में करते हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गिरोह में सुधांशु गुप्ता, निवासी बड़ागांव थाना बड़ागांव वाराणसी एवं अवधेश बिंद जखांव थाना गोपीगंज भदोही मौके का लाभ उठाकर फरार हो गए हैं। पुलिस इनकी तलाश में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभुनाथ शुक्ल