Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। भट्टा बस्ती थाना इलाके में एक चूड़ी कारखाने के मालिक से प्रताडित होकर सात बच्चे भागकर कब्रिस्तान में छिप गए। स्थानीय लोगों ने कब्रिस्तान में सात बच्चों को डरा हुआ देख पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की टीम मौके पर पहुंची। पूछताछ में सामने आया कि उन्हे समसाद मिया दो महीने पहले गांव से जयपुर घूमने के बहाने लाया था। यहां आने पर उन्हें एक कमरे में बंद कर चूड़ी बनाने के काम में झोंक दिया गया। उनके साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया जाता था। उन्हें 18-20 घंटे काम करना पड़ता और दिन में एक बार खाना मिलता दिया जाता था। समसाद चूड़ी फैक्ट्री का मालिक है, यह बच्चे उसी की फैक्ट्री में काम करते थे।
थानाधिकारी दीपक त्यागी ने बताया कि प्रयास संस्था के समन्वयक सईद खान ने 20 अक्टूबर को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि भट्टा बस्ती क्षेत्र के कब्रिस्तान में कुछ बच्चे बदहवास और भयभीत अवस्था में हैं। मौके पर पहुंचने पर बच्चों को दयनीय हालत में पाया गया। पुलिस ने बच्चों से बात की और उनकी शिकायत के आधार पर समसाद मिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। बच्चे उस कारखाने का स्थान नहीं बता सके जहां उन्हें रखा गया था। पुलिस बच्चों के बयान के आधार पर आरोपित की तलाश कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश