पुरी श्रीमंदिर में सुरक्षा चूक: मोबाइल से फोटो लेते पकड़ा गया सेवायत
पुरी श्रीमंदिर में सुरक्षा चूक: मोबाइल से फोटो लेते पकड़ा गया सेवायत


भुवनेश्वर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर चूक सामने आई है। मंदिर परिसर के अंदर एक सेवायत को मोबाइल फोन से श्रद्धालुओं की तस्वीरें लेते हुए पकड़ा गया, जो मंदिर में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग पर लगाए गए सख्त प्रतिबंध का उल्लंघन है।

सूत्रों के अनुसार मंदिर प्रशासन ने सेवायत की इस हरकत पर तत्काल संज्ञान लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने सेवायत को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। हालांकि, उसकी पहचान अभी तक उजागर नहीं की गई है।

यह घटना उस समय सामने आई है जब हाल ही में मंदिर की सुरक्षा संबंधी एक उपसमिति ने सभी व्यक्तियों सेवायतों और सुरक्षा कर्मियों सहित के लिए मोबाइल फोन पर पूर्ण प्रतिबंध दोहराया था। समिति ने आंतरिक संचार के लिए मोबाइल फोन के बजाय वॉकी-टॉकी के उपयोग की सिफारिश की थी।

समिति का यह निर्णय मंदिर की पवित्रता बनाए रखने और हर वर्ष लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किए गए व्यापक सुरक्षा समीक्षा के बाद लिया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो