पुलिस लाइन में बलिदान जवानों की याद में स्मरण दिवस मनाया गया
पुलिस लाइन में बलिदान जवानों की याद में स्मरण दिवस मनाया गया


लोहरदगा, 21 अक्टूबर (हि.स.)।

लोहरदगा पुलिस लाइन में मंगलवार को बलिदान जवानों की याद में स्मरण दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बलिदान जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके बलिदान को नमन किया गया। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों, जवानों एवं बलिदानियों के परिजनों ने मोमबत्तियां जलाकर बलिदान जवानों को याद किया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने कहा कि देश और समाज की रक्षा के लिए जिन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके परिवारों को गर्व होना चाहिए कि उनके पुत्रों ने देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर किए।

मौके पर एसडीपीओ, डीएसपी, पुलिस अधिकारी, जवान और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बलिदानियों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के अंत में बलिदान जवानों के परिजनों को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया और प्रशासन की ओर से उन्हें सांत्वना दी गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर