कर्तव्य की वेदी पर शहीद हुए वीरों को सलाम
जवानों को सम्बोधित करते विन्ध्याचल परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह


— पुलिस स्मृति दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि

मीरजापुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। अपने कर्तव्य का पालन करते हुए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद पुलिसकर्मियों की याद में मंगलवार को पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों और जवानों ने अपने वीर साथियों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम में विन्ध्याचल परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने शहीद पुलिसकर्मियों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात गार्ड ऑफ ऑनर द्वारा शहीदों को सलामी दी गई और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, सभी क्षेत्राधिकारी तथा बड़ी संख्या में पुलिस एवं पीएसी कर्मी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस उन अमर वीरों के सम्मान का प्रतीक है जिन्होंने जनता की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी — उनका बलिदान सदैव अमर रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा