एसएसपी डोडा ने वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की
एसएसपी डोडा ने वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की


डोडा, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिला पुलिस लाइन (डीपीएल) डोडा में पुलिस स्मृति दिवस धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्र की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा की रक्षा करते हुए अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस बलों के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डोडा संदीप मेहता (जेकेपीएस) ने शहीदों के निस्वार्थ बलिदान को सम्मान देने के लिए उनके नाम पढ़े। शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए उनके पराक्रम, साहस और अटूट समर्पण को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई।

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए एसएसपी डोडा ने सभी अधिकारियों और जवानों से देशभक्ति, राष्ट्रवाद और निस्वार्थ सेवा की भावना को आत्मसात करने और राष्ट्र की गरिमा और समृद्धि के लिए समर्पण, ईमानदारी और उत्साह के साथ सेवा करते रहने का आग्रह किया।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिस और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे जिन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पुष्पांजलि समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान, जिले के 32 पुलिस और सुरक्षा कर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उपस्थित जनसमूह ने उनकी वीरता और निस्वार्थ सेवा की स्मृति में दो मिनट का मौन भी रखा।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता