सिविजिल मोबाइल एप से करें आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत : उपायुक्‍त
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी


पूर्वी सिंहभूम, 21 अक्टूबर (हि.स.)। घाटशिला उपचुनाव को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्‍त कर्ण सत्यार्थी ने मंगलवार को नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे आदर्श आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन की सूचना तुरंत सिविजिल मोबाइल एप के माध्यम से दें।

उन्होंने कहा कि एक क्लिक में शिकायत कर नागरिक निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित करने में अपनी भागीदारी निभा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना डर या दबाव के शिकायत दर्ज करा सके।

सिविजिल मोबाइल एप चुनाव संबंधी शिकायतों को त्वरित रूप से दर्ज करने और उनके निवारण का एक डिजिटल माध्यम है। इस एप के जरिये कोई भी नागरिक चुनाव के दौरान होने वाले विभिन्न प्रकार के उल्लंघनों की जानकारी दे सकता है। इसमें साम्प्रदायिक या घृणास्पद भाषण देना सहित अन्‍य गतिविधियां शामिल हैं।

उन्‍होंने बताया कि सिविजिल एप का उपयोग करना सरल है। नागरिक इसे अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। मोबाइल नंबर और एक बार प्रयोग होने वाले पासवर्ड से साइन अप करने के बाद शिकायत दर्ज कर सकते हैं और विकल्प पर जाकर उल्लंघन की श्रेणी, स्थान, समय और संबंधित फोटो या वीडियो जोड़कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत दर्ज होने के बाद निर्वाचन विभाग उसकी जांच करता है और यदि उल्लंघन की पुष्टि होती है तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाती है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि लोकतंत्र में हर नागरिक की भूमिका अहम होती है। यदि नागरिक सजग रहकर चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग करें तो निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित किया जा सकता है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील किया कि वे सिविजिल एप का उपयोग कर चुनाव में स्वच्छता और ईमानदारी बनाए रखने में अपना योगदान दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक