राजौरी पुलिस ने शहीद स्मृति दिवस मनाया; वीरों को भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित
राजौरी पुलिस ने शहीद स्मृति दिवस मनाया; वीरों को भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित


राजौरी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। राजौरी पुलिस ने कर्तव्य पालन में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में जिला पुलिस लाइन राजौरी में एक स्मृति समारोह आयोजित किया गया।

समारोह के दौरान राजौरी-पुंछ रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक तेजिंदर सिंह ने सलामी ली और शहीदों की स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में अभिषेक शर्मा आईएएस डीसी राजौरी, गौरव सिकरवार आईपीएस एसएसपी राजौरी, शहीदों के परिवार, नागरिक समाज के सदस्य और पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

यह भव्य कार्यक्रम वर्दीधारी वीर पुरुषों और महिलाओं द्वारा की गई निस्वार्थ सेवा और सर्वोच्च बलिदान की मार्मिक याद दिलाता है। इस अवसर पर राजौरी पुलिस ने राष्ट्र की सेवा में साहस, कर्तव्य और बलिदान के आदर्शों को बनाए रखने के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता