Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। मंडी शहर में रियासतकाल से परंपरागत दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया जाता रहा है। बीती रात दीपावली के अवसर पर मंडी नगर निगम के महापौर एवं कमिश्नर ने पार्षदों के साथ राजदेवता माधोराय के मंदिर के अलावा सेरी मंच पर सजी दीपावली वेदी पर पूजा अर्चना की। नगर निगम के महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा, कमिश्नर रोहित राठौर और नगर निगम के पार्षदों के साथ परंपरागत दीपावली पूजन की। जिसका शुभारंभ ऐतिहासिक राजदेवता माधो राय की विधिवत पूजन के साथ किया गया।
इस पूजा के उपरांत राजराजेश्वरी माता महालक्ष्मी की प्रतिमा को ऐतिहासिक सेरी मंच के प्रांगण में सुसज्जित वेदी पर स्थापित किया गया, जहां राजराजेश्वरी माता महालक्ष्मी की विधिवत पूजन किया गया। तदोउपरांत सभी उपस्थित जनों ने घास के बने कहुओं को जलाकर पारंपरिक रस्म निभाई, जो दीपावली की सांस्कृतिक गरिमा का प्रतीक है। नगर निगम मंडी द्वारा आयाेजित यह दीपावली समारोह धार्मिक, सांस्कृतिक एकता और परमपरागत गौरव का प्रतिक बनकर नगर वासियों के लिए अविस्मरणीय रहा। दीपावली पूजा के उपरांत राजराजेश्वरी माता महालक्ष्मी की प्रतिमा को ऐतिहासिक सेरी मंच के प्रांगण में सुसज्जित वेदी पर स्थापित किया गया, जहां राजराजेश्वरी माता महालक्ष्मी का विधिवत पूजन किया गया तदोपरांत सभी उपस्थित जनों ने घास के बने हुए कहुओं को जलाकर, पारंपरिक रस्म निभाई।
इस अवसर पर महा पौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने सभी नगरवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए नशे से दूर रहने व ऐसे कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे पारंपरिक आयोजन समाज में आपसी भाईचारा एवं सांस्कृतिक एकता को मजबूत करते हैं।
इस अवसर पार्षद अलकनंदा हांडा, वीरेंद्र सिंह आर्य, सुदेश कुमारी, नेहा कुमारी,नितिन भाटिया, नगर निगम के आयुक्त रोहित राठौर, अनुभाग अधिकारी राकेश गुलेरिया, हरीश, धर्म संघ भूतनाथ मंदिर मंडी के प्रधा भीमचंद सरोच, सरस्वती विद्या मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान बलबीर शर्मा, ब्राहमण सभा के सचिव प्रकाश शर्मा, गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरदीप सिंह, वीर मंडल के प्रधान चंद्रशेखर वैद्य, राजपूत सभा के प्रधान शमशेर मिन्हास, प्रो. अनुपमा सिंह, समाजसेवी नीरज हांडा,अधिवक्ता गीतांजली शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष पुष्पा ठाकुर तथा गैर सरकारी संगठनों के अन्य सदस्यों सहित बडी संख्या में गणमान्य व्यक्ति और नगरवासी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा