आरबीआई थर्ड बटालियन पंडोह में मनाया राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस
राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस पर देश सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए।


मंडी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। आरबीआई थर्ड बटालियन पंडोह के परिसर में राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस हर साल 21 अक्टूबर को सम्पूर्ण भारतवर्ष में केंद्रीय पुलिस बलों तथा राज्य पुलिस बलों द्वारा मनाया जाता है। इस अवसर पर उन वीर पुलिस अधिकारियों और जवानों की याद में श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है, जिन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए देश सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता तृतीय आरक्षित वाहिनी पंडोह के उप समादेशक सोम दत्त हि.पु.से. ने की। इस अवसर पर उन्होंने ड्यूटी के दौरान शहीद हुए के्रद्रीय एवं राज्य पुलिस बलों के जवानों के नाम पढ़कर उन्हें नमन किया। इसके उपरांत वाहिनी के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। समारोह के दौरान उप समादेशक, सहायक समादेशक ओम प्रकाश हि.पु.से., वाहिनी के अधिकारी एवं जवान, विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर शहीदी स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया।

इस अवसर पर उप समादेशक सोम दत्त ने स्कूली बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली, जिम्मेदारियों तथा समाज में पुलिस बल की भूमिका के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस बल केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने का कार्य नहीं करता, बल्कि जनता की सुरक्षा और सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है। कार्यक्रम का समापन देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी पुलिस शहीदों को याद करते हुए किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा