Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धनबाद, 21 अक्टूबर (हि.स.)।
धनबाद कोयलांचल में धूमधाम से दीवाली और काली पूजा मनाई जा रही है। जिले के काली पूजा कमिटियों की ओर से एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है।
धनबाद शहर के हीरापुर स्थित श्री श्री श्यामा पूजा कमिटी झरना पाड़ा की ओर से इस बार आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है। इसे देख कर हर कोई तारीफ कर रहा है।
25 तरह के वेस्टेज समाग्री का उपयोग कर आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया गया है। पंडाल बनाने में नारियल का छिलका, खजूर के छाल, मशरूम, आमड़ा के बीज, नेनुआ के छिलके आदि का उपयोग किया गया है।
इससे एक खूबसूरत काल्पनिक पूजा पंडाल का रूप दिया गया है। पंडाल की सुंदरता रंगारंग लाइट में ओर भी बढ़ जा रही है।पंडाल की लगात 12 लाख रुपये है। वहीं पूरे पूजा का खर्च लगभग 20 लाख रुपये है। पंडाल की भव्यता को देख कमिटी भी उत्साहित है।
पंडाल के उद्घाटन के साथ ही लोगों की भीड़ पंडाल देखने के लिये उमड़ पड़ी है। पंडाल देखने आने वाले लोग मोबाइल में इस अनोखे पूजा पंडाल के साथ अपनी तस्वीर ले रहे हैं।
पंडाल को देखने आए लोगों ने बताया कि कमेटी की ओर से इस वर्ष बहुत ही सुंदर और आकर्षक पूजा पंडाल गया बनाया है। कमिटी ने अलग सोच के साथ पंडाल का निर्माण कराया है, जो जिले के अन्य पूजा पंडाल से अलग और सुंदर है।
पूजा कमिटी के अध्यक्ष ने विकाश रंजन ने कहा कि पूजा कमिटी हमेशा अलग थीम के साथ पंडाल का निर्माण कराती है। इस बार वेस्टेज समाग्री का उपयोग कर पंडाल को बनाया गया है। श्रद्धालुओं से निवेदन है कि वे पंडाल पहुंचे और पंडाल के आकर्षकता का आनन्द उठाये।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा