Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 21 अक्टूबर (हि.स.)। पलामू पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर मंगलवार सुबह पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया। बलिदान जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पलामू के जोनल आईजी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने शामिल हुए। दोनों पुलिस अधिकारियों ने देश की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बलिदान जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया। शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके अदम्य साहस, अटूट समर्पण और उच्च कोटि की कर्तव्यनिष्ठा को याद किया गया। इसके पश्चात, अधिकारियों ने कार्यक्रम में उपस्थित शहीदों के परिजनों से भेंट कर उनके सुख-दुःख का हाल जाना तथा उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। बलिदानियों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया गया।
कार्यक्रम में सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, डीएसपी राजीव रंजन, राजेश कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।
सभी ने बलिदानियों की स्मृति को नमन करते हुए राष्ट्र सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने की प्रतिबद्धता को दोहराया।
उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर, 1959 में लद्दाख की बर्फीली पहाड़ियों पर चीनी सैनिकों के कपटपूर्ण हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 जवान बलिदान हो गए थे। उन वीर जवानों की याद में हर वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार