Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
डाॅ. भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद में पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोले डीजी व पुलिस अकादमी के निदेशक राजीव सभरवाल
मुरादाबाद, 21 अक्टूबर (हि.स.)। डा भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद के प्रांगण में स्थित शहीद स्मृति स्तम्भ पर मंगलवार को “पुलिस स्मृति दिवस” का आयोजन किया गया, जिसमें शहीद हुए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को श्रद्धांजलि व पुष्प अर्पित किए गए। पुलिस महानिदेशक व निदेशक डॉ. भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी राजीव सभरवाल ने कहा कि पुलिस की सेवा और समर्पण समाज के लिए एक आदर्श उदाहरण है। पुलिसकर्मियों का साहस, कर्तव्य के प्रति समर्पण और बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणा है।
इस अवसर पर मौजूद अन्य पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस पर कर्तव्य पथ पर अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले सभी अमर शहीद पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं।
अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी मुरादाबाद, पुलिस उपमहानिरीक्षक अकादमी, पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद मुनिराज जी, पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी शालिनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल आदि अन्य अफसराें व कर्मचारियों द्वारा विगत वर्ष में ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को श्रद्धांजलि व पुष्प अर्पित किये गये।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल