पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद वीर जवानों को किया नमन
स्मृति दिवस कार्यक्रम में मंत्री रविंद्र जायसवाल, मंत्री दयालु


वाराणसी, 21 अक्टूबर(हि. स.)। वाराणसी की पुलिस लाइन में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर शहीद वीर जवानों को नमन किया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन पहुंचे मंत्री रविंद्र जायसवाल, मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु और महापौर अशोक तिवारी ने शहीद वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि देने के बाद मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा और जनसेवा के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले इन अमर सपूतों का योगदान सदैव अमर रहेगा। वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आंखें नम हैं। आज के दिन को देश के वीर जवानों की स्मृति में समर्पित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र