हंदवाड़ा में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया पुलिस स्मरण दिवस
हंदवाड़ा में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया पुलिस स्मरण दिवस


जम्मू,, 21 अक्टूबर (हि.स.)।

देशभर में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए पुलिस जवानों की याद में हंदवाड़ा पुलिस जिले में पुलिस स्मरण दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला पुलिस लाइंस हंदवाड़ा में किया गया, जिसमें एसएसपी हंदवाड़ा साहिल सरंगल, डीएसपी पीसी मुख्यालय हंदवाड़ा, डीएसपी डीएआर हंदवाड़ा, सीएपीएफ अधिकारी और अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

समारोह में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी और शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन भी उपस्थित रहे। शहीदों की याद में पुष्पांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के दस्तों ने शहीदों को सलामी दी, जो उनके प्रति सम्मान और स्मरण का प्रतीक था।

इस अवसर पर एसएसपी हंदवाड़ा साहिल सरंगल ने देशभर के उन पुलिस जवानों के नाम पढ़े जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी, और उनके साहस व बलिदान को नमन किया। समारोह के समापन पर अधिकारियों, अतिथियों और परिजनों ने शहीद स्मारक पर पुष्पमालाएँ अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम के अंत में एसएसपी हंदवाड़ा ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को उपहार भेंट किए और उनकी समस्याएँ ध्यानपूर्वक सुनीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि शहीद परिवारों से संबंधित लंबित मामलों का शीघ्र समाधान किया जाएगा। हंदवाड़ा पुलिस ने कहा कि वह अपने शहीद वीरों के बलिदान को सदा याद रखेगी और उनके परिवारों के साथ निरंतर सहयोग जारी रखेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता