सुकमा : डीईओ कार्यालय में पदस्थ प्यून ने जहर खाकर की आत्महत्या
सुकमा : डीईओ कार्यालय में पदस्थ प्यून ने जहर खाकर की आत्महत्या


सुकमा, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के राजामुंडा निवासी महादेव दूधी उम्र 28 वर्ष ने जहर का सेवन कर लिया, जिसे बेहतर उपचार के लिए मेकाॅज लाया गया, जहां उसकी उपचार के दाैरान आज मंगलवार काे उसकी मौत हो गई। मृतक महादेव दूधी की पत्नी देवे दूधी ने बताया कि, डीईओ कार्यालय में महादेव प्यून के पद पर पदस्थ था, उसने अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया। जिसके बाद से उसकी हालत बिगड़ती देख उसे सुकमा अस्पताल से मेडिकल कॉलेज जगदलपुर लाया गया, जहां आज उसकी मौत हो गई। मृतक की पांच साल की छोटी बच्ची हंशिका भी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे