Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। दीवाली के मौके पर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए राजधानी दिल्ली में बड़े पैमाने पर लोगों ने तय समय सीमा से बाहर पटाखे जलाए। दिल्ली पुलिस ने देर रात तक कार्रवाई करते हुए 150 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं। वहीं, अवैध रूप से पटाखे बेचने के 50 से अधिक मामले भी दर्ज किए गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने सुबह 6 से 7 बजे और रात 8 से 10 बजे के बीच पटाखे फोड़ने की अनुमति केवल 19 और 20 अक्टूबर को दी थी। लेकिन सोमवार रात शहर के कई इलाकों में लोग देर रात तक पटाखे फोड़ते रहे।
द्वारका जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले में 24 केस पटाखे तय समय से बाहर जलाने पर दर्ज किए गए हैं। रोहिणी जिले में भी 24 ऐसे मामले सामने आए। जबकि तीन केस अवैध बिक्री के दर्ज हुए।
बाहरी उत्तरी जिले में आठ केस समय सीमा उल्लंघन के और एक अवैध बिक्री का क दर्ज किया गया। बाहरी जिले में 30 लोगों पर तय समय से बाहर पटाखे फोड़ने का केस और 10 पर अवैध बिक्री का मामला बना।
पुलिस का कहना है कि सभी जिलों में टीमों को तैनात कर सख्त निगरानी रखी गई थी। संवेदनशील इलाकों और रिहायशी कॉलोनियों में टीमें गश्त करती रहीं, ताकि बड़े पैमाने पर उल्लंघन न हो सके। पुलिस ने बताया कि आगे भी त्योहारों के समय निगरानी जारी रहेगी ताकि हवा की गुणवत्ता और न बिगड़े।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी