Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-वाराणसी में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिस कर्मियों को नमन किया गया
वाराणसी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस स्मृति दिवस पर मंगलवार को कर्तव्य की बेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर वीर शहीदों के शहादत को नमन कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रिजर्व पुलिस लाइन, कमिश्नरेट वाराणसी में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अमर वीर शहीदों को नमन कर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि “पुलिस बल की गौरवशाली परंपरा त्याग, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा से ओत-प्रोत रही है। जनसेवा के उच्च आदर्शों को आत्मसात करते हुए अपने कर्तव्य पथ पर प्राणों की आहुति देने वाले हमारे शहीद पुलिसकर्मी सदा अमर रहेंगे। उनका अदम्य साहस और देशभक्ति हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा। समारोह में अन्य वक्ताओं ने कहा कि पुलिस का कार्य अत्यंत चुनौतीपूर्ण और जोखिम भरा है। नागरिकों की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दौरान अनेक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी प्रति वर्ष अपने प्राणों की आहुति देते हैं। उनका यह बलिदान राष्ट्र के प्रति सर्वोच्च समर्पण का प्रतीक है। श्रद्धांजलि समारोह में शहीद स्मारक पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा 'दयालु', राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल, महापौर अशोक कुमार तिवारी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाराणसी संजीव शुक्ला, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया, अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, न्यायिक अधिकारी तथा पुलिसकर्मियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में भारत-तिब्बत सीमा पर गश्त कर रही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टुकड़ी पर चीनी सैनिकों द्वारा घात लगाकर हमला किया गया था। इस अप्रत्याशित हमले में 10 वीर जवानों ने वीरगति प्राप्त की जबकि 7 अन्य जवान घायल हुए। मातृभूमि की रक्षा में दिए गए इन वीर जवानों के सर्वोच्च बलिदान की स्मृति में प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को पूरे देश में “पुलिस स्मृति दिवस” के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस समर्पित है, उन सभी पुलिसकर्मियों को जिन्होंने जनसुरक्षा, राष्ट्रसेवा और कर्तव्यनिष्ठा की भावना से ओत-प्रोत होकर अपने प्राण न्यौछावर किए। समारोह में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 02 मिनट का मौन रखकर शहीद पुलिसकर्मियों की स्मृति को नमन किया। उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। कार्यक्रम में यह संकल्प दोहराया गया कि पुलिस बल सदैव नागरिकों की सुरक्षा, शांति व्यवस्था एवं राष्ट्र की एकता-अखंडता की रक्षा के लिए अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करता रहेगा ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी