Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लोहरदगा, 21 अक्टूबर(हि.स.)।लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र के चेटर - जिंगी मुख्य पथ पर किसी घटना को अंजाम देने को लेकर हथियार के साथ घुम रहे एक आरोपित को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार करते हुए लोहरदगा जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी को सूचना मिली कि एक आरोपित चेटर गांव में हथियार लेकर घुम रहा है। एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। पुलिस चेटर गांव पहुंची तथा एक आरोपित को हिरासत में लिया। पूछताछ के क्रम में आरोपित ने अपना नाम जसीम पवरियां बताया। जांच के दौरान जसीम पवरियां के घर से पुलिस ने एक देशी कट्टा,दो जिंदा गोली, एक मिट्टी लगा गोली तथा 12 बोर का तीन गोली बरामद किया गय।थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि जसीम पवरियां किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में था। समय रहते पुलिस को सुचना मिल गई ।इसके बाद छापामारी करते हुए आरोपित जसीम पवरियां को हथियार के साथ गिरफ्तार करते हुए लोहरदगा जेल भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर