Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
तंगमर्ग, 21 अक्टूबर (हि.स.)। तंगमर्ग के दीवान बाग इलाके में मंगलवार को एक ट्रक से सामान उतारते समय भारी संगमरमर की चादरें गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस ने मृतक की पहचान तंगधार निवासी आसिफ अहमद के रूप में की है। घायल फैसल अहमद लोन को इलाज के लिए तंगमर्ग उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जाँच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता