Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायगढ़, 21 अक्टूबर (हि.स.)। घर से दुकान के लिए किराना का सामान लेने रायगढ़ आ रहे एक ग्रामीण दुकानदार की मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार डंपर ने अपनी चपेट में लिया, जिससे मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना आज मंगलवार को मछातामुड़ा चौक के पास घटित हुई। इस मामले में पुलिस ने अपनी विवेचना शुरू कर दी है।
जूटमिल थाना अंतर्गत ग्राम कंवरिहा निवासी बनमाली वैष्णव गांव में पुरोहित काम के साथ घर में किराना दुकान भी चलाता है। मंगलवार सुबह वह दुकान के लिए ही राशन सामानों की खरीददारी करने के लिए अपने मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर से रायगढ़ की ओर आ रहा था कि तभी छातामुड़ा चौक के पास ही विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार ग्रामीण को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में सिर पर गंभीर चोटें आने की वजह से ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही जूटमिल पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमोर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाते हुए मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान