Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बड़गाम, 21 अक्टूबर (हि.स.)। बड़गाम पुलिस ने आज जिला पुलिस लाइन (डीपीएल) बडगाम में पुलिस स्मृति दिवस मनाया ताकि कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों के सर्वोच्च बलिदान को सम्मानित किया जा सके।
समारोह का नेतृत्व निखिल बोरकर-आईपीएस, एसएसपी बडगाम ने किया, जिन्होंने सलामी ली, शहीदों के नाम पढ़े और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिला पुलिस बडगाम, महिला पुलिस, 43 बटालियन सीआरपीएफ, आईआरपी, होमगार्ड और पुलिस बैंड की टुकड़ियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर डीसी बडगाम डॉ. बिलाल मोहिउद्दीन भट भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर बोलते हुए एसएसपी बडगाम ने कहा किहम अपने बहादुर शहीदों के साहस, वीरता और बलिदान को सलाम करते हैं जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए, लोगों के जीवन और संपत्ति की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने आगे बताया कि बडगाम पुलिस शहीदों की स्मृति में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
एसएसपी बडगाम ने पुलिस शहीदों के निकटतम परिजनों (नोके) को उपहार भी वितरित किए और उनकी शिकायतों को सुनने के लिए एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया, जिसमें पुलिस विभाग से संबंधित उनकी चिंताओं का समय पर निवारण सुनिश्चित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता