Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ, 21 अक्टूबर (हि.स.)। हर वर्ष की तरह कठुआ पुलिस ने राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष पर कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में एक परेड समारोह का आयोजन किया। इसी के साथ-साथ शहीद स्मारक डीपीएल कठुआ में पुलिस शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
इस अवसर पर एसएसपी कठुआ आईपीएस मोहिता शर्मा ने देश भर में मातृभूमि के लिए शहीद हुए सभी पुलिस शहीदों के नाम पढ़े और राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखते हुए उनके बलिदान को याद किया। इसके बाद एसएसपी कठुआ के साथ डिप्टी कमिश्नर कठुआ राजेश शर्मा, एएसपी कठुआ राहुल चारक, डीएसपी डीएआर कठुआ रितेश सम्याल, डीएसपी मुख्यालय कठुआ रविंदर सिंह, एसडीपीओ बॉर्डर धीरज कटोच, डीएसपी पीसी कठुआ अश्विनी शर्मा के साथ नागरिक प्रशासन पुलिस सुरक्षा बलों के अन्य राजपत्रित अधिकारी, सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी, पुलिस शहीदों के परिवार और कठुआ के प्रमुख नागरिकों ने शहीद स्मारक डीपीएल कठुआ में पुलिस शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।
बाद में एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा आईपीएस ने शहीदों के रिश्तेदारों से बातचीत की और उन्हें कठुआ पुलिस की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पुलिस शहीदों के परिजनों ने डीपीएल कठुआ स्थित पुलिस शहीद गैलरी का भी दौरा किया। राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस शहीदों के परिवारों के बीच उपहार सामग्री भी वितरित की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया