सुलभ शौचालय से नवजात बरामद, हालत नाजुक
नवाजत को बरामद कर ले जाती नर्स


सिलीगुड़ी, 21 अक्टूबर (हि.स)। शहर के सालुगारा बाजार में मौजूद एक सुलभ शौचालय से एक नवाजत को बरामद किया गया है। मामले की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु को अस्पताल ले गई। घटना सामने आते ही इलाके में हलचल मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह शहर के सालुगारा बाजार इलाके में मौजूद एक सुलभ शौचालय को साफ़ करने के लिए सफाईकर्मी पहुंचे थे। जैसे वे शौचालय में प्रवेश किया तो अंदर एक नवजात शिशु को पड़ा देखा। उसके हाथ पर अस्पताल का टैग लगा था। नवजात को देखते ही सफाईकर्मी ने तुरंत भक्तिनगर थाने को सूचना दी। पुलिस नवजात शिशु को बरामद कर अस्पताल ले गई। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, शिशु शारीरिक रूप से बहुत कमजोर है। पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार