Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात होलांबी कला इलाके में जल बोर्ड के पीछे हुई। जांच में मृतक की पहचान 24 वर्षीय विक्की थप्पा के रूप में हुई है, जो वहीं के खसरा नंबर 25/19 का निवासी था।
पुलिस के अनुसार, साेमवार रात करीब 12 बजकर 13 मिनट पर नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाने में एक कॉल मिली। जिसमें बताया गया कि कुछ युवकों ने एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने घायल विक्की को महार्षि वाल्मीकि अस्पताल, पूठ खुर्द पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक का स्थानीय युवक मंगली और उसके साथियों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान मंगली ने अपने साथियों के साथ मिलकर विक्की पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी