सड़क हादसे में बाइक सवार घायल
नारायणगढ़ में मोटरसाइकिल हादसा


पश्चिम मेदिनीपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। कालीपूजा की रात पश्चिम मेदिनीपुर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के मकरामपुर इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा मंगलवार तड़के खड़गपुर–बालेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर हुआ।

जानकारी के अनुसार, मकरामपुर इलाके में सड़क किनारे रक्तरंजित अवस्था में एक युवक को गिरा हुआ देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची नारायणगढ़ थाना पुलिस ने घायल युवक को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।

घायल युवक की पहचान नीलांजन जाना के रूप में हुई है, जो बेलदा थाना क्षेत्र के खाकुड़दा गांव का निवासी है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

हालांकि दुर्घटना कैसे हुई, इसको लेकर अब भी संशय बना हुआ है। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि युवक को किसी वाहन ने टक्कर मारी होगी।

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू

कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता