मंत्री सकीना इटू ने पट्टन अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए
मंत्री सकीना इटू ने पट्टन अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए


पट्टन, 21 अक्टूबर हि.स.। शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री सकीना इटू ने मंगलवार को पट्टन उप-जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ पट्टन के विधायक और बारामूला के सीएमओ भी थे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के कामकाज का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कई कर्मचारियों को ड्यूटी से अनुपस्थित पाया और तुरंत कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य सेवा निदेशक से आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए संपर्क किया। इटू ने अस्पताल में दवाओं और आवश्यक सुविधाओं की कमी पर चिंता व्यक्त की और आश्वासन दिया कि सरकार जल्द ही सभी आवश्यकताओं को पूरा करेगी।

उन्होंने अधिकारियों को नियमित उपस्थिति निगरानी सुनिश्चित करने दवाओं और उपकरणों की उपलब्धता में सुधार करने और अस्पताल में समग्र रोगी अनुभव को बेहतर बनाने का भी निर्देश दिया। मंत्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि स्वास्थ्य सेवाओं में जवाबदेही और दक्षता जम्मू-कश्मीर में रोगी देखभाल में सुधार के लिए महत्वपूर्ण हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह