मंडी के कथोण में दो मंजिला स्लेटपोश मकान में लगी आग, लाखों का नुक्सान
आग से क्षतिग्रस्त मकान में अग्निशमन विभाग के कर्मी।


मंडी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। मंडी जिला के लडभड़ोल तहसील क्षेत्र के गांव कथोण में स्लेटपोश मकान में अचानक आग लगने का मामला सामने आया हैं। बता दें कि सोमवार देर रात 2 बजे जब स्लेटपोश मकान से आग लपटें उठने लगी तो ग्राम वासियों ने वहां रह ही एक बुजुर्ग को बाहर निकाला।दो मंजिला स्लेटपोश मकान शिवी देवी पत्नी जगदीश शर्मा का हैं जो इस मकान में बुजुर्ग महिला अकेली सो रही थी।

बता दें कि दो मंजिला स्लेटपोश मकान के ऊपरी मंजिल में आग लगने से मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया हैं। स्थानीय निवासियों द्वारा दमकल विभाग बैजनाथ को कॉल की गई। दमकल विभाग बैजनाथ की टीम कथोण गांव पहुंची और वहां आग बुझाने में जुटी रहेगी और उन्होंने आग पर काबू पाया हैं। आग पर काबू पाया और आग लगने के असल कारणों का पता नहीं चल पाया हैं। उधर घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है और उसमें बुजुर्ग महिला को लाखों का नुकसान भी हुआ हैं।

उधर, स्थानीय हल्का पटवारी ने भी मौके का जायजा लिया और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा