मंडी शहर की सबसे बड़ी डंपिंग साईट में भड़की आग, लाखों का नुक्सान
डंपिंग साईट में लगी आग का मुआयना करते हुए मेयर वीरेंद्र भट्ट शर्मा।


मंडी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। दीपावली के दूसरे दिन मंडी शहर की सबसे बड़ी डंपिंग साईट में मंगलवार को आग लगने से लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। ड़पिंग साईट में आग लगने से पूरे शहर का हजारों टन एकत्र कूड़ा भी डंपिंग साईट तक नहीं पहुंच पाया है। जिससे दिवाली के बाद कूड़ा निष्पादन में दिक्कत आ रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक डंपिंग साइट पर सुबह भीषण आग लग गई, जो प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट के कारण लगी प्रतीत हो रही है। फायर ब्रिगेड की त्वरित सहायता से आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, स्थिति को देखते हुए आगे की स्थिति को रोकने के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इस घटना में ट्रॉमेल मशीन पूरी तरह से नष्ट हो गई, जिससे 15 लाख रूपए से अधिक का अनुमानित नुकसान हुआ है। नगर निगम की ओर से पुलिस टीम को सूचित कर दिया गया है और वह फिलहाल घटनास्थल पर है। घटना के मूल कारणों की जांच हो रही है।

नगर निगम के मेयर वीरेंद्र भट्ट और स्थानीय पार्षद राजेंद्र मोहन ने मौके पर पहुंचकर मौका किया और आग बुझाने में लगी टीम के साथ काबू पाने मेंस में मदद की। इस आग लगने की घटना के बाद पूरे इलाके में धुंए और बदबू के कारण आसपास के लोगों का जीना दूभर हो गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा