व्यक्ति ने फंदा लगाकर की जीवन लीला समाप्त
व्यक्ति ने फंदा लगाकर की जीवन लीला समाप्त


सोलन, 21 अक्टूबर (हि.स.)। शहर के पुराने बस अड्डे के समीप एक व्यक्ति ने सोमवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर जीवन लीला समाप्त कर ली ।

कन्द्रोल रूम सोलन में दूरभाष 112 के माध्यम से सूचना मिली थी कि पूराना बस अड्डे के समीप एक व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है । इस पर पुलिस चौकी शहर को सूचित किया गया जहाँ से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच करने पर पाया कि मकान के छज्जे की रेलिंग से एक व्यक्ति फांसी का फंदा लगाकर लटका हुआ था, जिसकी मृत्यु हो चुकी थी।

मृतक की पहचान 38 वर्षीय श्याम सिह पुत्र घ्यान सिंह निवासी गाव खशयार डा०खा० कलीड तहसील ठियोग जिला शिमला हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है । उसके परिजनों व अन्य लोगों के सामने मृतक को फंदे से उतारकर निरीक्षण किया गया जो निरीक्षण के दौरान गले में रस्सी के निशान के ईलावा शरीर के अन्य हिस्सों पर किसी भी प्रकार के चोट खरोच के निशान नहीं पाये गये ।

मौके से एक प्लास्टिक की वायर जिससे मृतक ने फंदा लगाया था को पुलिस ने कब्जे में लिया, इसके ईलावा मौके से कोई भी सुसाईड नोट व अन्य संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है । मृतक की पत्नी व अन्य लोगों के ब्यान दर्ज किये गये हैं । जिसमें पाया गया कि मृतक अपनी पत्नी व बच्चों सहित पूराना बस अड्डे के समीप किराये के कमरा में रह रहा था। श्याम सिंह काम के सिलसिले में अपने घर चला गया था जो इसी दौरान मृतक की पत्नी अपने भाई के क्वार्टर जो रेलवे ट्रैक के साथ है रह रही थी। दिनांक 18 अक्टूबर को श्याम सिंह घर से अपनी पत्नी के पास सोलन आया था । 19 अक्टूबर को मृतक की पत्नी ने उसे खाना खाने के लिये कहा तो उसने खाना खाने से इन्कार कर दिया । इस बात को लेकर उनकी आपस में थोडी बहसबाजी हो गई। उसके उपरान्त जब मृतक की पत्नी कपड़े सुखाने के लिये रेलिंग पर डालने गई थी तो उसी दौरान श्याम सिंह ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

जांच के दौरान यह भी पाया गया कि मृतक व उसकी पत्नी का कुछ समय से आपस में अनबन चल रही थी । अभी तक की जांच के दौरान किसी ने भी उसकी मृत्यु पर किसी भी प्रकार शक शुबा जाहिर नहीं किया है ।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि मामले में जांच प्राथमिकता के आधार पर हर पहलु पर जारी है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर विसरा प्रीजर्व करवाया गया जिसे रासायनिक परीक्षण हेतू राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम के उपरान्त मृतक के शव को अन्तिम संस्कार हेतू उसके परिजनों के हवाले किया गया है । मामले में धारा 194 बी०एन०एस०एस० 2023 के तहत कार्यवाही की जा रही है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा