Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 21 अक्टूबर (हि. स.)। आज़ाद हिंद सरकार की स्थापना दिवस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस और उनकी आज़ाद हिंद फ़ौज (आई.एन.ए.) के वीर सैनिकों को नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नेताजी के नेतृत्व में स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले वीर सिपाहियों को देश हमेशा याद रखेगा।
मुख्यमंत्री ने लिखा, “आज आज़ाद हिंद सरकार की स्थापना दिवस है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नेतृत्व में भारत की आज़ादी के लिए वीरता से लड़ने वाले भारतीय राष्ट्रीय सेना के सैनिकों को मेरा नमन।”
हालांकि ममता बनर्जी ने अपने इस पोस्ट में कोई राजनीतिक संदेश नहीं दिया, लेकिन इसके कुछ घंटे बाद किए गए एक अन्य पोस्ट में उन्होंने अपने घर पर काली पूजा के आयोजन का ज़िक्र करते हुए भावनात्मक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा कि मां काली में उनकी आस्था हमेशा से उन्हें कठिन समय में साहस और करुणा प्रदान करती रही है।
उन्होंने कहा कि मेरे लिए आस्था हमेशा एक शांत शक्ति का स्रोत रही है —संदेह के क्षणों में साहस देने वाली और कठिनाइयों में करुणा का मार्ग दिखाने वाली। इस वर्ष भी मेरे आवास पर मां काली की पूजा पूरे श्रद्धा भाव से हुई। यह परंपरा कई दशकों से मेरे जीवन का हिस्सा रही है। हर सुख-दुख में मैंने मां काली की असीम कृपा में शांति और उद्देश्य पाया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सोमवार को मां काली की पूजा के दौरान उन्होंने उपवास रखा और स्वयं प्रसाद (भोग) तैयार किया। उन्होंने मां से बंगाल के लोगों और पूरे देश के घर-घर के लिए शांति, स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
उन्होंने अपने संदेश में लिखा, “हर वर्ष की तरह इस बार भी मैंने उपवास रखकर मां काली की पूजा की। उनके चरणों में झुककर मैंने प्रार्थना की कि बंगाल और पूरे देश के लोगों के जीवन में शांति, स्वास्थ्य और खुशहाली बनी रहे। सभी शुभचिंतकों के स्नेह और शुभकामनाओं के लिए मैं आभारी हूं। मां काली का अनंत प्रकाश हर जीवन को शक्ति, एकता और आशा से भर दे।”
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर