उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित


लेह, 21 अक्टूबर (हि.स.)। लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने आज इस बात पर ज़ोर दिया कि पुलिस बल राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और समाज के लिए एक मज़बूत स्तंभ के रूप में कार्य करता है।

उपराज्यपाल लेह के चोगलामसर स्थित जिला पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में पुलिस स्मृति दिवस के भव्य समारोह में शामिल होने के बाद बोल रहे थे। उन्होंने पुलिस स्मारक पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। यह दिन 21 अक्टूबर, 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में चीनी सेना के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए दस सीआरपीएफ कर्मियों के वीरतापूर्ण बलिदान का प्रतीक है।

इस कार्यक्रम में लद्दाख के पुलिस महानिदेशक, डॉ. एस.डी. सिंह जामवाल आईपीएस, प्रशासन के सचिव, लेह के उपायुक्त, लेह के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, विभागाध्यक्ष, अर्धसैनिक बलों के अधिकारी और जिला पुलिस कर्मियों सहित वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

उपराज्यपाल ने शांति, कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस कर्मियों के साहस, समर्पण और निस्वार्थ सेवा को सलाम किया। उन्होंने विशेष रूप से लद्दाख पुलिस के इंस्पेक्टर त्सावांग नामग्याल के बलिदान को स्वीकार किया जिन्होंने पिछले वर्ष कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपनी जान गंवा दी थी।

कविन्द्र गुप्ता ने केंद्र शासित प्रदेश के चुनौतीपूर्ण भूभाग में जन सुरक्षा सुनिश्चित करने और सद्भाव बनाए रखने के लिए लद्दाख पुलिस की व्यावसायिकता, अनुशासन और प्रतिबद्धता की सराहना की।

उपराज्यपाल ने पुलिस शहीदों के परिवारों से भी मुलाकात की और उनके अपार बलिदान के लिए गहरा आभार व्यक्त किया और उन्हें प्रशासन के निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।

कविन्द्र गुप्ता ने डॉ. एस.डी. के नेतृत्व में जन सेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए लद्दाख पुलिस की सराहना की। सिंह जामवाल, आईपीएस। उन्होंने लद्दाख के युवाओं से पुलिस कर्मियों के पराक्रम और समर्पण से प्रेरणा लेने और सेवा एवं देशभक्ति की भावना के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का भी आग्रह किया।

डीजीपी लद्दाख डॉ. एस.डी. सिंह जामवाल, आईपीएस ने अपने संबोधन में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और लद्दाख के लोगों के प्रति लद्दाख पुलिस के अटूट समर्पण की पुष्टि की। उन्होंने पिछले वर्ष शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम पढ़े, जिनमें लद्दाख पुलिस के इंस्पेक्टर त्सावांग नामग्याल भी शामिल थे।

लद्दाख पुलिस ने शहीद लद्दाखी पुलिसकर्मियों, सब इंस्पेक्टर स्टैनज़िन नोरबू, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सोनम दोरजय, कांस्टेबल गुलाम अब्बास, कांस्टेबल शब्बीर हुसैन, कांस्टेबल जुल्फिकार अली और कांस्टेबल मोहम्मद रजा को भी याद किया, जो पिछले वर्षों में कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह