Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 21 अक्टूबर (हि.स.)। शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि उनका जीवन जनता की सेवा को समर्पित है। मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना से प्रेरित होकर उन्होंने गरीब और जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए “शाहपुर वेलफेयर सोसाइटी” का गठन किया है। इस सोसाइटी के माध्यम से अब तक वे लाखों रुपये की आर्थिक सहायता देकर सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों की मदद कर चुके हैं।
मंगलवार को रैत के वन विभाग विश्राम गृह में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विधायक पठानिया ने दिवाली के अवसर पर विभिन्न जरूरतमंद परिवारों को सहायता राशि के रूप में चेक भेंट किए।
इस दौरान उन्होंने इच्छा देवी (रैत) को 50 हजार, प्रीतो देवी ,गुजरेड़ा (मनेई) को इलाज हेतु 50 हजार, स्वर्ण देवी (पलवाला) को 50 हजार,वीना देवी (दुर्गेला) को 21 हजार तथा रोटरी क्लब शाहपुर को गरीब परिवार का घर निर्माण हेतु 21,000 का चेक प्रदान किया।
सहायता प्राप्त करने वाले लाभार्थियों ने विधायक पठानिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जो वास्तव में जनता के दुख-दर्द को समझते हैं और हर समय सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं।
लोगों की समस्याओं का किया समाधान
इस अवसर पर लोगों की समस्याएं भी सुनीं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया गया तथा शेष मामलों को शीघ्र कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों को भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया