Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 21 अक्टूबर (हि.स.)। कांगड़ा जिला के देहरा पुलिस थाना के तहत मंगलवार को व्यास नदी में तैरता हुआ शव बरामद हुआ है। शव मिलने की सूचना व्यास नदी में मछलियां पकड़ रहे मछुआरों ने पुलिस को दी। इसके बाद तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर देहरा अस्पताल पहुंचाया गया जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया है। शव की पहचान हमीरपुर जिला के नादौन के रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई है। व्यक्ति की पहचान सुदेश कुमार पुत्र उत्तम चंद नादौन निवासी के रूप में की गई है।
डीएसपी देहरा शुमैला चौधरी ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 10 बजे के बीच पुलिस थाना देहरा में फोन पर एक सूचना आई जिसमें बताया गया कि व्यास नदी में काजू पीर के पास एक व्यक्ति का शव पानी में तैर रहा है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति की तलाश में कुछ दिन पहले कुछ लोग देहरा आए थे। वास्तव में नादौन पुलिस थाना में उक्त व्यक्ति की लापता होने की शिकायत 8 अक्टूबर को दर्ज की गई थी, जिसके आधार पर उन लोगों को शव की पहचान करने के लिए बुलाया गया। इन लोगों द्वारा शव की पहचान के बाद पता चला कि यह व्यक्ति वही है जो 7 अक्टूबर से नादौन से लापता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
डीएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि व्यक्ति ने आत्महत्या की थी या इसके पीछे कोई और बजह रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया