Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 21 अक्टूबर (हि.स.) । कांगड़ा की विश्वविख्यात पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग से उड़ान भरने के बाद विदेशी पैरा पायलट लगातार हादसों का शिकार हो रहे हैं। एक कनाडाई महिला पायलट की मौत के बाद मंगलवार को एक और विदेशी पायलट को रेस्क्यू किया गया है। हालांकि सौभाग्यवश उसकी जान बच गई है। ऑस्ट्रिया के पायलट को रेस्क्यू दल ने बरोट घाटी के ऊपरी पहाड़ियों से रेस्क्यू किया है। उक्त पैरा पायलट की पहचान ऑस्ट्रिया निवासी जैक क्रेमर के तौर पर हुई है।
बताया जा रहा है कि उक्त पायलट बीते दिन सोमवार को उड़ान भरने के बाद बरोट घाटी की ऊपरी पहाड़ियों पर इमरजेंसी लैंडिंग कर गया था। इसके बाद वह उन्ही पहाड़ियों में फंस गया था। मंगलवार को उसे भी हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू किया गया।
14 हजार फीट की ऊंचाई पर करनी पड़ी थी इमरजेंसी लैंडिंग
बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन और माउंटेन पैरा रेस्क्यू की टीम ने बरोट से ऊपर करीब 14000 फीट की ऊंचाई से ऑस्ट्रिया के पैराग्लाइडर पायलट को आज सुबह सुरक्षित निकाला है। हवा के दबाव व प्रतिकूल मौसम के कारण पायलट को पहाड़ों के बीच इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। प्रशासन व बीड़ पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन ने किसी तरह पायलट से संपर्क साध कर मंगलवार सुबह हेलीकॉप्टर के माध्यम से सफल रेस्क्यू कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया