काली पूजा की रही धूम, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
तोरपा में काली पूजा की धूम


खूंटी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। तोरपा में इस वर्ष काली पूजा बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। कुम्हार टोली में भव्य पूजा पंडाल और आकर्षक मां काली की प्रतिमा स्थापित की गईं हैैै। रंग-बिरंगी लाइटों, फूल और सजावट से पूरा क्षेत्र जगमग हाे गया है। पूजा पंडालों में भक्ति संगीत और मां काली के जयकारे से वातावरण भक्तिमय बन गया है।

श्रद्धालु मंगलवार के तडके सुबह तक मां काली के दर्शन कर आशीर्वाद लेते रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ कुम्हार टोली के वरिष्ठ ग्रामीण बंधन महतो, अघनी देवी और समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया। उद्घाटन के बाद आरती और पूजा-अर्चना का दौर देर रात तक चलता रहा।

इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष सागर महतो ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी पूजा में लोगों का उत्साह देखने लायक रहा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और युवाओं के सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

पूरे तोरपा क्षेत्र में काली पूजा की रात श्रद्धा और उल्लास से भरपूर रही। मां काली की भव्य प्रतिमा और रोशनी से सजे पंडालों ने लोगों का मन मोह लिया और हर ओर जय मां काली के जयकारे गूंजते रहे।

समिति के महासचिव प्रीतम महतो, सचिव राहुल महतो, कोषाध्यक्ष सुमित महतो, अभिषेक निर्मल महतो, देवराज महतो, दुर्गा महतो, रोहित लाल महतो सहित संरक्षक ज्ञानचंद महतो, राजेंद्र महतो, सूरज महतो और रामाशीष महतो का विशेष योगदान रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा