Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिजनौर, २१ अक्टूबर (हि. स.) | मंगलवार की सुबह नजीबाबाद में कोटद्वार मार्ग स्थित कोडि़या के पास एक बस की कार से आमने-सामने जाेरदार टक्कर में कार चालक जितेंद्र पुत्र वीर सिंह निवासी सतना पौड़ी गढ़वाल और कार में ही सवार गगन पुत्र भानु प्रताप निवासी पटेल नगर औरैया गंभीर रूप से घायल हो गए |
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जाफराबाद चौकी पुलिस ने घायलों को कोटद्वार अस्पताल पहुंचवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। जबकि बस में सवार यात्री सुरक्षित बताए गए हैं|
जाफराबाद चौकी प्रभारी मनवीर सिंह ने बताया की मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। वाहनों को एक स्थान पर खड़ा करा दिया गया है | तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा |
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र