मुरादाबाद में जमकर आतिशबाजी, आंखाें में जलन, एक्यूआई 260 से अधिक
मुरादाबाद में सोमवार रात्रि दीपावली पर एमडीए में पटाखे और आतिशबाजी से छाई धुंध।


मुरादाबाद, 21 अक्टूबर (हि.स.)। पीतलनगरी मुरादाबाद में गुरुवार को दीपावली की रात्रि में अत्यधिक वायु प्रदूषण हो गया। आतिशबाजी के धुंए से जहां आसमान में धुंध छा गई वहीं महानगर की हवा भी काफी जहरीली हो गई। पटाखों के धुंए से कुछ लोगों की आंखों में आंसू आए और जलन महसूस हुई। मंगलवार सुबह महानगर के अधिकांश क्षेत्रों में एक्यूआई 260 से ऊपर दर्ज किया गया। बुद्धि विहार, एमडीए, सदर कोतवाली क्षेत्र में सर्वाधिक एक्यूआई 300 के लगभग दर्ज किया गया। इस बार भी मुरादाबाद में बहुत अधिक मात्रा में आतिशबाजी की गई । लोगों ने धुंए वाले पटाखे इतनी अधिक मात्रा में छोड़े हवा में पटाखों की बारूदी गंध घुल गई, कुछ लोगों की आंखों में आंसू व जलन की समस्या उत्पन्न हुई। आज सुबह महानगर के अधिकांश क्षेत्रों में एक्यूआई 260 से ऊपर दर्ज किया गया है। वरिष्ठ नेत्र रोग विषेषज्ञ डॉ. पल्लव अग्रवाल ने बताया कि हर साल अत्यधिक आतिशबाजी के चलते वातावरण में जो धुआं उत्पन्न होता है,वह बहुत की जहरीला और खतरनाक होता है। इसके कारण लोगों की आंखों में आंसू आना, जलन होना, दर्द होना आम बात है। बीती रात्रि और आज सुबह भी आंखों की समस्याओं काे लेकर मरीजों ने संपर्क किया। उन्हें इस समस्या के निवारण हेतु उपचार बताया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल