आईजीपी ने बलिदान स्तंभ पर पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का किया नेतृत्व
आईजीपी ने बलिदान स्तंभ पर पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का किया नेतृत्व


जम्मू, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) भीम सेन टूटी ने मंगलवार को रेलवे स्टेशन के पास स्थित पुलिस शहीद स्मारक, बलिदान स्तंभ पर पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का नेतृत्व किया।

यह कार्यक्रम कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों, पुलिसकर्मियों और शहीदों के परिवारों ने इस समारोह में भाग लिया और शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनके सम्मान में एक क्षण का मौन रखा।

आईजीपी टूटी ने जम्मू-कश्मीर पुलिस बल के साहस और समर्पण की सराहना की और इस बात पर ज़ोर दिया कि उनका सर्वाेच्च बलिदान आने वाली पीढ़ियों को ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ सेवा करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह