Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शोपियां 21 अक्टूबर (हि.स)। सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हेफ इलाके में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का पता लगाकर उसे सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि इलाके में नियमित सुरक्षा अभियान के दौरान गश्त कर रहे सुरक्षाकर्मियों ने आईईडी का पता लगाया। इस खोज के बाद एहतियात के तौर पर पास की सड़क पर यातायात तुरंत रोक दिया गया और बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर बुलाया गया। मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, दस्ते ने नियंत्रित विस्फोट में विस्फोटक उपकरण को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया, जिससे कोई नुकसान या किसी को भी चोट नहीं पहुंची।
पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया यह अभियान इलाके की पूरी तरह से सफाई के बाद समाप्त हुआ। इसके तुरंत बाद सामान्य वाहनों की आवाजाही बहाल कर दी गई। पुलिस ने घटना के संबंध में एक मामला दर्ज किया है और विस्फोटक लगाने की कोशिश के पीछे किसका हाथ था, इसका पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह