Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सूरजपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। घरेलू विवाद ने एक बार फिर रिश्ते का गला घोंट दिया। सूरजपुर थाना क्षेत्र के भट्ठापारा में पत्नी की हत्या करने वाला आरोपित पति पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी नीरज देवांगन ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि पड़ोस में रहने वाली फुलकुंवर उर्फ दरोगिन के मकान में अतवार सिंह अपनी पत्नी मंगली बाई के साथ किराए पर रह रहा था। 19 अक्टूबर की रात लगभग 10:30 बजे फुलकुंवर ने बताया कि, पति-पत्नी के बीच जोरदार झगड़ा और हंगामा हो रहा था। अगले दिन सुबह जब मंगली बाई नहीं उठी, तो पड़ोस की महिलाओं ने जाकर देखा कि वह बेहोश पड़ी है। उसे तत्काल जिला चिकित्सालय सूरजपुर लाया गया, जहां 20 अक्टूबर को उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 577/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। वरिष्ठ अधिकारियों, डीआईजी एवं एसएसपी के निर्देश पर आरोपित की तलाश में टीम गठित की गई।
थाना सूरजपुर पुलिस ने दबिश देकर आरोपित अतवार सिंह (38 वर्ष), निवासी सागरपुर, थाना रामानुजनगर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि, पत्नी ने रात में खाना नहीं बनाया था, जिससे नाराज होकर उसने मारपीट की और इस दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर आज मंगलवार को जेल दाखिल किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय