Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हावड़ा, 21 अक्टूबर (हि.स.)। हावड़ा के उलूबेड़िया शरतचंद्र चट्टोपाध्याय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सोमवार शाम एक महिला जूनियर डॉक्टर के साथ बदसलूकी और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि एक ट्रैफिक होमगार्ड ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर डॉक्टर को थप्पड़ मारा और जान से मारने तथा बलात्कार की धमकी दी। पुलिस ने इस घटना में शामिल ट्रैफिक होमगार्ड समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित का नाम शेख बाबुलाल है, जो उलूबेड़िया ट्रैफिक गार्ड में होमगार्ड के पद पर कार्यरत है। सोमवार शाम वह अपने एक रिश्तेदार को लेकर अस्पताल के प्रसूति विभाग में गया था। बताया जा रहा है कि उसके साथ 10 से 12 लोग और भी थे। उस समय ड्यूटी पर एक महिला जूनियर डॉक्टर मौजूद थीं। आरोप है कि जांच के बाद डॉक्टर कुछ देर के लिए रेस्ट रूम में चली गईं, तभी बाबुलाल और उसके साथियों ने वहां पहुंचकर उनके साथ बदसलूकी शुरू कर दी।
डॉक्टर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि हमलावरों में से एक ने उनका हाथ मरोड़ा, जबकि दूसरे ने उनकी गर्दन पर थप्पड़ मारा। इतना ही नहीं, हमलावरों ने उन्हें बलात्कार और हत्या की धमकी भी दी। मौके पर मौजूद नर्सों और आया स्टाफ ने किसी तरह डॉक्टर को बचाया।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि बाबुलाल और उसके साथी इसलिए नाराज थे क्योंकि उन्हें लगा कि प्रसूति विभाग में उनकी रिश्तेदार को डॉक्टरों ने पर्याप्त ध्यान नहीं दिया। इसी बात पर विवाद शुरू हुआ जो हिंसा में बदल गया।
महिला डॉक्टर ने सोमवार रात उलूबेड़िया थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने आरोपित ट्रैफिक होमगार्ड और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
हावड़ा ग्रामीण पुलिस जिला के पुलिस अधीक्षक सुभिमल पाल ने मंगलवार दोपहर बताया, “दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले की जांच चल रही है।”
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर