कैंची धाम गोलीकांड में होटल स्वामी ने किया आत्मसमर्पण
कैंची धाम गोलीकांड में होटल स्वामी ने किया आत्मसमर्पण


नैनीताल, 21 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद स्थित प्रसिद्ध कैंची धाम क्षेत्र में बीते शुक्रवार यानी 17 अक्टूबर की रात्रि को हुई गोलीकांड की घटना में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। क्षेत्र के किरौला रेस्टोरेंट में 36 वर्षीय टैक्सी चालक आनंद सिंह की मृत्यु के मामले में दर्ज अभियोग के बाद होटल स्वामी रमेश किरौला ने भवाली कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से मजिस्ट्रेट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में कारागार भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र कर जांच प्रारंभ कर दी है।

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक आनंद सिंह बेतालघाट क्षेत्र के गढ़खेत गांव का निवासी था और पिछले दो वर्षों से कैंची धाम में टैक्सी चालक के रूप में कार्यरत था। वह किरौला रेस्टोरेंट में ही रहता और खाता था और समय मिलने पर रेस्टोरेंट में भोजन परोसने में सहयोग भी करता था। शुक्रवार की देर रात्रि भोजन के दौरान होटल स्वामी रमेश किरौला की लाइसेंसी पिस्टल से संदिग्ध परिस्थितियों में चली गोली आनंद के गले की बाईं ओर जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। प्रारंभिक जानकारी के आधार पर पुलिस के अनुसार घटना से पहले आनंद होटल मालिक की लाइसेंसी पिस्टल हाथ में लेकर किसी से फोन पर आत्मघाती उठाने की बात कर रहा था, इस पर साथ में खाना खा रहे होटल कर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की।

इस दौरान गोली चल गयी और आनंद की मौके पर ही मौत हो गयी। अलबत्ता, मृतक के छोटे भाई घनश्याम सिंह ने भवाली कोतवाली में दी गई शिकायत में कहा कि होटल स्वामी की लापरवाही से उसकी लाइसेंसी पिस्टल से आनंद की जान गई है। इस आधार पर पुलिस ने रमेश किरौला के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 व शस्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत हत्या का अभियोग दर्ज किया। अभियोग दर्ज होने के बाद रमेश किरौला स्वयं कोतवाली पहुंचा और आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया।

एसपी अपराध डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि घटना की गहन जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है। टीमें घटना के वास्तविक कारणों की जांच कर रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी