होटल में फंदे से लटका मिला युवक का शव
क्षेत्राधिकारी नगर गोल्डी गुप्ता


जौनपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। शहर के लाइन बाजार थानान्तर्गत सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित होटल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाबत क्षेत्राधिकारी नगर गोल्डी गुप्ता ने बताया कि दीपावली को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक होटल के कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहा है। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर अनहोनी की आशंका पर दरवाजा तोड़ा तो एक युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। छानबीन में पता चला कि मृतक लाइन बाजार थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद का प्रियांशु सोनकर पुत्र अमरनाथ सोनकर एक दिन पहले से होटल में रह रहा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र कुमार मिश्र